Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

डिजिटल ट्विन जल संरक्षण से सिंचाई क्षेत्रों का आधुनिक निर्माण बढ़ेगा

इस साल से चीन ने बड़े और मध्यम आकार के सिंचाई क्षेत्रों के निर्माण व आधुनिकीकरण में तेजी लाई और डिजिटल ट्विन सिंचाई क्षेत्रों का पायलट निर्माण करना शुरू किया। इससे पूरे साल फसलों के लिए जल संरक्षण की मजबूत गारंटी दी गई।

बता दें कि डिजिटल ट्विन जल संरक्षण का मतलब है कि क्लाउड कंप्यूटिंग, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और अन्य सूचना प्रौद्योगिकियों के प्रयोग से पूर्ण डेटा एकत्र करके बुद्धिमान सिमुलेशन और दृश्य प्रदर्शन किया जाता है। नदियों, झीलों और जलाशयों में जल संचलन, जल नेटवर्क प्रबंधन और प्रोजेक्ट शेड्यूलिंग आदि को डिजिटल स्पेस में शामिल करके सहज रूप से सिमुलेशन और विश्लेषण किया जा सकता है। इसका उद्देश्य है कि बाढ़ के नियंत्रण, परियोजनाओं के निर्माण और जल संसाधन के प्रबंध में सुधार किया जाए।

अब चीन की 34 सिंचाई परियोजनाएं विश्व सिंचाई परियोजना विरासत सूची में शामिल हो चुकी हैं, जिनका क्षेत्रफल 24,560 वर्ग किलोमीटर है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version