Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दोहरे कार्बन लक्ष्य को प्राप्त करने में डिजिटलीकरण सहायक

डिजिटल उत्पादन, डिजिटल संचालन और डिजिटल जीवन चीनी समाज में सामान्य होता जा रहा है, डिजिटल और ग्रीन ऊर्जा का समन्वित विकास उच्च गुणवत्ता वाले आर्थिक और सामाजिक विकास की साझा मांग है। आंकड़ों के मुताबिक, 2012 से 2021 तक चीन की डिजिटल अर्थव्यवस्था का पैमाना 11 खरब युआन से बढ़कर 45.5 खरब युआन हो गया है, जो कई वर्षों से दुनिया में दूसरे स्थान पर है और जीडीपी में डिजिटल अर्थव्यवस्था का अनुपात 21.6 प्रतिशत से बढ़कर 39.8 प्रतिशत हो गया है। डिजिटल प्रौद्योगिकी का एक प्रेरणा शक्ति के रूप में तथा नई उत्पादन विधियों के विशिष्ट अनुप्रयोग से ऊर्जा क्षेत्र में डिजिटल तकनीक “कार्बन पीक व कार्बन तटस्थता” को साकार करने में मदद करेगी।

ऊर्जा की खपत के दबाव से निपटने के लिए, चीन ने डिजिटल बुनियादी ढांचे की योजना और निर्माण में पाया है कि डिजिटल प्रौद्योगिकी का उपयोग ऊर्जा की बचत और कार्बन उत्सर्जन में कमी लाकर प्रभावी ढंग से प्राप्त किया जा सकता है। “14वीं पंचवर्षीय योजना” अवधि के दौरान, चीन ने 5जी, औद्योगिक इंटरनेट और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसी नई तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए उत्पाद डिजाइन,पुनर्निर्माण, पुनर् उपयोग और पुनर्चक्रण प्रक्रियाओं को एकीकृत किया है, जो उद्यमों और औद्योगिक पार्कों में पूर्ण-प्रक्रिया और पूर्ण-जीवन चक्र प्रबंधन को लागू करने और हरित ऊर्जा व कार्बन उत्सर्जन को कम करने में सहायक होगी।

वर्तमान में ऊर्जा प्रणाली को सशक्त बनाने के लिए डिजिटल तकनीक का उपयोग एक नई विकास अवधारणा, नए तत्व संगठन पद्धति और नए बाजार नियमों को डिजिटल युग के लिए मौजूदा ऊर्जा प्रणाली में पेश करना है। ताकि ऊर्जा क्रांति और डिजिटल क्रांति को गहराई से एकीकृत किया जा सके और जनता को लाभ पहुंचाया जा सके।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version