Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शीआन से हांगकांग तक सीधी हाई-स्पीड रेल ट्रेन आधिकारिक तौर पर शुरू

Direct High-Speed Rail Train

Direct High-Speed Rail Train

Direct High-Speed Rail Train : 5 जनवरी की सुबह 11:04 बजे, हांगकांग के लिए G828 ट्रेन शीआन नॉर्थ रेलवे स्टेशन से निकली, यह इसका द्योतक है कि शीआन से हांगकांग तक सीधी हाई-स्पीड रेल ट्रेन आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई। यह पश्चिमोत्तर चीन के शैनशी प्रांत की राजधानी शीआन से हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र तक सीधे चलने वाली पहली हाई-स्पीड रेल ट्रेन थी, और पश्चिमोत्तर चीन में हांगकांग में प्रवेश करने वाली पहली ट्रेन थी।

यह रेल गाड़ी सुबह 11:04 बजे से शीआन से रवाना हुई, इसके बाद हनान प्रांत के लुओयांग और चनचो, हूपेई प्रांत के वुहान, हूनान प्रांत के छांगशा, क्वांगतोंग प्रांत के क्वांगचो और शनचन आदि शहरों से गुजर कर उस दिन रात को 9:09 पर हांगकांग वेस्ट च्युलोंग स्टेशन पर पहुंच गई, पूरी यात्रा में 10 घंटे और 5 मिनट का समय लगा।   

वहीं, उस दिन ही, G826/7 रेल गाड़ी सुबह 9:07 पर हांगकांग वेस्ट च्युलोंग स्टेशन से प्रस्थान करके 10 घंटे और 54 मिनट के चलने के समय के साथ रात को 9:01 पर शीआन नॉर्थ स्टेशन पर पहुंच गई। शीआन से हांगकांग तक सीधी हाई-स्पीड रेल गाड़ी 5 जनवरी से हर दिन दोनों दिशाओं में चल रही है, जिससे यात्रियों को आरामदायक सवारी अनुभव और पर्याप्त परिवहन क्षमता मिल रही है।

बता दें कि शीआन सिल्क रोड का प्रारंभिक बिंदु है, और हांगकांग दुनिया में महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय वित्तीय, व्यापार, शिपिंग केंद्र और अंतरराष्ट्रीय नवाचार और प्रौद्योगिकी केंद्र है। इस हाई-स्पीड रेल के शुभारंभ से दोनों शहरों के बीच समय और स्थान की दूरी कम हो जाएगी, और यह देश के पश्चिमोत्तर इलाके और हांगकांग के बीच आर्थिक, सांस्कृतिक, पर्यटन आदि क्षेत्रों में आदान-प्रदान और सहयोग को बढ़ावा देने में नई प्रेरित शक्ति लाएगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) 

Exit mobile version