Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

क्या अमेरिकी सीआईए भारत में एक देश बनाना चाहती है?

फिलहाल गोआ क्रोनिकल समेत कुछ भारतीय मीडिया ने एक ख़बर जारी की कि अमेरिकी केंद्रीय सूचना ब्यूरो (सीआईए) बांग्लादेश ,म्यांमार और उत्तरपूर्वी भारत में एक देश स्थापित करने की योजना बना रही है। भारतीय मीडिया के विश्लेषण में कहा गया कि अगर सीआईए ऐसी योजना बना कर उसे लागू कर रहा है ,तो उत्तर पूर्वी भारत की स्थिति और गंभीर होगी और भारत के लिए रणनीतिक चुनौती लाएगी।

ध्यान रहे पिछली मई में भारत के माणिपुर में धार्मिक तनाव से हिंसक कार्रवाई बढ़ गयी। दो महीने में 140 से अधिक लोग मारे गये और 50 हजार से अधिक लोग बेघर हो गये। इस दौरान इस क्षेत्र से कथित स्वतंत्रता की आवाज उठी। पिछले एक साल में सोशल मीडिया पर 30 हजार से अधिक अकाउंट अक्सर इस मुद्दे पर विचार करने में सक्रिय रहे, जिनमें 2700 से अधिक सोशल बोट अकाउंट की तरह है। क्रिस्टियन ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क नामक एक मीडिया संगठन ऐसी रिपोर्टो में बार-बार नज़र आया। वह अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर यूएस कमिशन (यूएससीआरआईएफ) का हवाला देते हुए कथित सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी किया करता था और भारत पर अल्पसंख्यक धार्मिक समुदायों पर अत्याचार करने का आरोप लगाता था।

यूएससीआरआईएफ के 50 से अधिक सदस्य हैं। उनमें से अधिकांश लोग सीआईए से घनिष्ठ संबंध रखते हैं।

पहले सीआईए सड़क प्रोटेस्ट्स छेड़ने के लिए न्यूजपेपर जैसे परंपरागत मीडिया का उपयोग करता था ,अब वह सोशल बोट्स का प्रयोग कर रहा है ,जो अधिक गुप्त है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version