Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Donald Trump और उनके परिवार काे मिली जान से मारने की धमकी, Police ने आरोपी काे किया गिरफ्तार

Foreign Students

Foreign Students

Donald Trump Received Death Threats : अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एरिजोना के मैनुअल तामायो-टोरेस ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो पोस्ट किए थे, जिसमें पूरे परिवार को मार देने की बात थी। एक समाचार एजेंसी ने एक समाचार चैनल के हवाले से बताया कि अदालती दस्तावेजों से पता चला है कि संदिग्ध ने हाल के महीनों में फेसबुक पर कई वीडियो पोस्ट किए हैं, जिनमें से एक में वह सफेद रंग की एआर-15 की राइफल पकड़े हुए दिखाई दे रहा है, जिसमें 30 राउंड की मैगजीन लगी हुई थी।

अदालती दस्तावेजों में सीधे तौर पर ट्रंप की पहचान नहीं की गई थी, केवल उन्हें ‘व्यक्ति1‘ के रूप में रिफर किया गया था, आम तौर पर किसी सार्वजनिक व्यक्ति, पूर्व राष्ट्रपति और नव निर्वाचित राष्ट्रपति को ध्यान में रखकर इसका उपयोग अदालती दस्तावेजों में किया जाता है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले गुरुवार को तामायो-टोरेस ने फेसबुक पोस्ट के एक वीडियो में कहा, कि ‘(व्यक्ति 1) तुम मरने वाले हो, (व्यक्ति 1) तुम्हारा बेटा मरने वाला है। तुम्हारा पूरा परिवार मरने वाला है। यह अब तुम्हारे लिए वास्तविकता है। तुम्हारे भविष्य में मरना यही एकमात्र वास्तविकता है।‘

दस्तावेजों में कहा गया है कि तामायो-टोरेस पर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को धमकाने का एक गंभीर आरोप लगाया गया है, क्योंकि उन्होंने ट्रंप और उनके परिवार के खिलाफ कई धमकियां दी थी। उस पर बंदूक खरीदने के दौरान झूठे बयान देने के चार आरोप भी लगाए गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार तामायो-टोरेस ने वीडियो में यह भी दावा किया है कि ‘व्यक्ति 1‘ ने उसके बच्चों का अपहरण किया और उनकी तस्करी की, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि अभियुक्त के वास्तव में बच्चे थे या नहीं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि तामायो-टोरेस को सोमवार को सैन डिएगो के निकट गिरफ्तार किया गया, जहां से वह जल्द ही भागने की फिराक में था। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि उसके खिलाफ आरोप एरिजोना में दर्ज किए गए थे।

Exit mobile version