Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Donald Trump ने सुप्रीम कोर्ट से की अमेरिका में TikTok पर प्रतिबंध टालने की अपील

Donald Trump

Donald Trump

Donald Trump : 27 दिसंबर को प्रस्तुत एक कानूनी दस्तावेज़ के अनुसार, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट से टिक-टॉक पर प्रतिबंध टालने की अपील की, ताकि वह पद संभालने के बाद बातचीत के समाधान तक पहुंच सकें। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दस्तावेज जारी होने के बाद ट्रंप ने टिक-टॉक के सीईओ चो शोत्स से फोन पर बातचीत की।

दस्तावेज़ में कहा गया है कि ट्रम्प इस समय अमेरिका में टिक-टॉक पर प्रतिबंध लगाने का विरोध करते हैं और उम्मीद है कि उनके पद संभालने के बाद मौजूदा समस्याओं को राजनीतिक तरीकों से हल किया जा सकता है। दस्तावेज़ में यह भी कहा गया कि ट्रम्प बातचीत में कुशल हैं और उनके पास बातचीत के माध्यम से समाधान तक पहुंचने की राजनीतिक इच्छाशक्ति है, जो मंच को बचाते हुए सरकार की राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को संबोधित करेगा। 

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version