विज्ञापन

Donald Trump को दिया गया ‘पैट्रियट ऑफ द ईयर’ पुरस्कार

Donald Trump : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को वीडियो ‘स्ट्रीमिंग’ सेवा ‘फॉक्स नेशन’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में ‘पैट्रियट ऑफ द ईयर’ (वर्ष का सबसे बड़ा देशभक्त) पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्होंने पिछले दो सप्ताह में अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन के पूरे कार्यकाल में किए गए कार्यों से अधिक काम कर.

Donald Trump : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को वीडियो ‘स्ट्रीमिंग’ सेवा ‘फॉक्स नेशन’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में ‘पैट्रियट ऑफ द ईयर’ (वर्ष का सबसे बड़ा देशभक्त) पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्होंने पिछले दो सप्ताह में अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन के पूरे कार्यकाल में किए गए कार्यों से अधिक काम कर लिया है। चुनाव जीतने के बाद से ट्रंप अधिकतर समय फ्लोरिडा स्थित अपने रिजॉर्ट ‘मार-ए-लागो’ में ही रहकर अपने आगामी प्रशासन के मंत्रियों के नामों की घोषणा कर रहे हैं लेकिन वह इस वार्षिक पुरस्कार समारोह में भाग लेने के लिए बृहस्पतिवार को न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड गए।ट्रंप ने ‘टिल्स सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स’ में भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, कि ‘मुझे लगता है कि आपने पिछले दो सप्ताह में पिछले चार वर्षों की तुलना से भी अधिक काम होता देखा है।’’ ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबॉम के साथ हुई अपनी बातचीत का भी उल्लेख किया। ट्रंप ने अमेरिका के इन दो शीर्ष व्यापारिक साझेदारों को धमकी दी है कि यदि उन्होंने अवैध रूप से सीमा पार करने की घटनाओं और नशीले पदार्थों के प्रवाह से निपटने के लिए और अधिक कदम नहीं उठाए, तो वे सभी आयातित वस्तुओं पर 25 प्रतिशत शुल्क लगा देंगे।

ट्रंप ने ट्रूडो की ‘मार-ए-लागो’ यात्रा के संदर्भ में कहा, कि ‘जस्टिन उड़ान भरकर सीधे आए। ’’ ट्रंप के इस बयान पर कुछ लोगों ने ‘‘51’’ का नारा लगाया। दरअसल, ट्रंप ने ट्रूडो के साथ रात्रि भोज के दौरान मजाक में कहा था कि कनाडा अमेरिका का 51वां राज्य बन सकता है। इस पुरस्कार समारोह की मेजबानी ‘फॉक्स’ के प्रस्तोता सीन हैनिटी ने की, जो ट्रंप के मित्र भी हैं। नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने कार्यक्रम के मूल प्रस्तोता पीट हेगसेथ को अमेरिका के अगले रक्षा मंत्री के रूप में नामित किया है जिसके बाद हैनिटी ने हेगसेथ के स्थान पर कार्यक्रम के प्रस्तोता की जिम्मेदारी निभाई।

ट्रंप ने इस सप्ताह की शुरुआत में सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा था कि वह ‘पैट्रियॉट ऑफ द ईयर’ पुरस्कार प्राप्त करने के लिए ‘‘बहुत उत्सुक’’ हैं। समारोह में ट्रंप के अलावा अभिनेता किर्क कैमरून और तूफान हेलेन के बाद लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने के लिए अपने हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करने वाले जनरल डिक कोडी को भी सम्मानित किया गया। क्वींस में यातायात व्यवस्था बनाए रखने संबंधी ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के अधिकारी जोनाथन डिलर को मरणोपरांत सम्मानित किया गया।

Latest News