Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने डोनाल्ड ट्रंप का 47 फीट लंबा चित्र बनाया

Donald Trump Sand Art

Donald Trump Sand Art

Donald Trump Sand Art : ओडिशा के पुरी बीच पर प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले उनकी 47 फीट लंबी सैंड आर्ट बनाई है। इस चित्र पर उन्होंने लिखा ‘वेलकम टू व्हाइट हाउस‘।

यह सैंड आर्ट पटनायक ने अपने सैंड आर्ट संस्थान के छात्रों के साथ मिलकर तैयार किया है। ट्रंप सोमवार, 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। यह चार साल के अंतराल के बाद व्हाइट हाउस में उनकी वापसी होगी। सुदर्शन पटनायक की यह कला अमेरिका के शपथ ग्रहण समारोह से पहले एक महत्वपूर्ण संदेश देती है।

पटनायक की यह कला खास इसलिए है क्योंकि वह पहले भी कई बार डोनाल्ड ट्रंप का सैंड आर्ट बना चुके हैं। उन्होंने अपनी कला के माध्यम से कई सामाजिक और पर्यावरणीय मुद्दों पर जागरूकता फैलाने का कार्य किया है। पटनायक ने एचआईवी/एड्स, ग्लोबल वार्मिंग, कोविड-19, प्लास्टिक प्रदूषण, और आतंकवाद जैसी समस्याओं पर अपने सैंड आर्ट के जरिए संदेश दिए हैं।

सुदर्शन पटनायक पद्म श्री से सम्मानित आर्टिस्ट हैं और उन्होंने अब तक दुनिया भर में 50 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्ट चैंपियनशिप और फेस्टिवल में भाग लिया है। उनके योगदान के कारण उन्होंने हमारे देश के लिए कई पुरस्कार जीते हैं। पटनायक की कला न केवल देखने में सुंदर होती है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए भी प्रेरणास्नेत बनती है।

 

Exit mobile version