Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बर्फ और हिम से बने सपने

Dreams Made Ice And Snow

Dreams Made Ice And Snow

Dreams Made Ice And Snow : 9वें एशियाई शीतकालीन खेल 7 फरवरी, 2025 से चीन के हेईलोंगच्यांग  प्रांत के हार्बिन शहर में शुरू होंगे। “आइस सिटी” हार्बिन का दूसरा नाम है। चीन में स्कीइंग की शुरुआत 19वीं सदी के अंत और 20वीं सदी के प्रारंभ में हुई, और हार्बिन आधुनिक यूरोपीय बर्फ और हिम खेलों के लिए चीन में प्रवेश करने वाला पहला पड़ाव था।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद से महासचिव शी चिनफिंग ने चीन में बर्फ और हिम खेलों के विकास को बहुत महत्व दिया है। फरवरी 2014 में, शी चिनफिंग ने सोची शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भाग लिया और आईओसी अध्यक्ष बाख से मुलाकात की। इस यात्रा के दौरान उन्होंने पहली बार “30 करोड़ लोगों को बर्फ और हिम खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करने” का विचार प्रस्तावित किया था।

2022 पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक की सफल मेजबानी के बाद से, अप्रैल 2024 तक, देश भर में बर्फ और हिम खेलों में भाग लेने वाले लोगों की संख्या 31 करोड़ तक पहुंच गई हैआज, बर्फ और हिम खेलों के प्रति उत्साह राष्ट्रीय फिटनेस को एक नए पैटर्न की ओर ले जा रहा है और विश्व बर्फ और हिम खेलों के विकास को एक नए स्तर पर पहुंचा रहा है।

(साभार – चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version