Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Texas में राहगीरों पर वाहन चालक ने चढ़ाई कार, 7 लोगों की मौत, 6 घायल

ब्राउंसविलेः अमेरिका के टेक्सास प्रांत में सीमावर्ती शहर ब्राउंसविले में एक एसयूवी चालक ने बस अड्डे पर बस का इंतजार कर रहे लोगों पर अपना वाहन चढ़ा दिया, जिसमें कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी हैं। यह बस अड्डा एक शरणार्थी शिविर के बाहर बना हुआ है। शरणार्थी शिविर ‘बिशप एनरीक सैन पेड्रो ओजानाम सेंटर’ के निदेशक विक्टर माल्डोनाडो ने कहा कि उन्होंने रविवार सुबह दुर्घटना के बारे में सूचना मिलने पर शिविर में लगे निगरानी कैमरे के वीडियो को देखा था।

माल्डोनाडो ने कहा, कि ‘हमने वीडियो में देखा कि यह एसयूवी एक रेंज रोवर थी और इसने तेज गति से लाल बत्ती को पार किया और बस अड्डे में बैठे लोगों पर यह चढ़ गई।’’ उन्होंने बताया कि बस अड्डे में बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है, इसलिए लोग सड़क किनारे बनी पट्टी पर बैठे हुए थे। इस दुर्घटना में हताहत हुए अधिकतर लोग वेनेजुएला से हैं। निदेशक के अनुसार वाहन सड़क किनारे बनी पट्टी से टकराने के बाद पलट गया और 200 फुट दूरी तक पहुंच गया। वहां टहल रहे कुछ लोग भी वाहन की चपेट में आ गए।

ब्राउंसविले पुलिस जांचकर्ता मार्टनि सैंडोवल ने कहा कि दुर्घटना सुबह साढ़े आठ बजे हुई और अभी यह स्पष्ट नहीं है कि चालक ने जानबूझ कर लोगों को निशाना बनाया अथवा यह कोई हादसा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाहन चालक घायल हो गया है और उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। शरणार्थी शिविर के निदेशक ने बताया कि दुर्घटना के पहले किसी प्रकार की कोई धमकी नहीं मिली, लेकिन बाद में लोगों ने यहां आकर धमकी दी। उन्होंने कहा, कि ‘कुछ लोग गेट पर आए और उन्होंने सुरक्षार्किमयों से कहा कि ये हमारे कारण हुआ है।’’

Exit mobile version