Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ईरान में भूकंप के झटके, 28 लोग घायल

तेहरान। ईरान के पूर्वी प्रांत उत्तरी खुरासान के बोजनुर्द काउंटी में रविवार को आए भूकंप के तीव्र झटकों के कारण कम से कम 28 लोग घायल हो गए। आधिकारिक समाचार एजेंसी इरना ने यह जानकारी दी। एजेंसी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 मापी गयी एवं कम से कम 28 लोग घायल हो गए। ईरानी भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार स्थानीय समयानुसार 16:13 बजे आए भूकंप की गहराई आठ किमी पर थी। इसके बाद चार झटके महसूस किए गए जिनमें एक ही काउंटी में 4.7 और 4.1 तीव्रता के दो झटके शामिल थे।

इरना ने प्रांतीय चिकित्सा आपातकाल और आपदा प्रबंधन विभाग के प्रमुख ताकी दोलताबादी के हवाले से बताया कि भूकंप में घायल हुए अधिकांश लोगों को फ्रैक्चर और मानसिक आघात हुआ जिनमें से 18 को प्राथमिक उपचार दिया गया और कुछ को चिकित्सा देखभाल के तहत रखा गया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रांत में सभी चिकित्सा आपातकालीन कर्मी, केंद्र और त्वरित प्रतिक्रिया दल पूरी तरह से अलर्ट पर हैं।

Exit mobile version