क्विटो: इक्वाडोर की सबसे युवा मेयर ब्रिगिट गार्सिया की एक वाहन के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई। राष्ट्रीय पुलिस ने कहा कि पश्चिमी इक्वाडोर के मनाबी प्रांत के एक शहर सैन विसेंट के मेयर रविवार को स्थानीय सरकार के सलाहकार और संचार निदेशक जाइरो लूर के साथ मृत पायी गयीं।
इक्वाडोर की युवा मेयर Brigit Garcia की गोली मारकर हत्या
