चीनी विकलांग व्यक्ति महासंघ की आठवीं राष्ट्रीय कांग्रेस आयोजित

  चीनी विकलांग व्यक्ति महासंघ की आठवीं राष्ट्रीय कांग्रेस 18 सितंबर को पेइचिंग में उद्घाटित हुई। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग समेत नेता उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुए। पूरे देश के 600 से अधिक प्रतिनिधियों ने 8 करोड़ 50 लाख विकलांग व्यक्तियों की ओर से समारोह में भाग लिया। चीनी उप प्रधानमंत्री तिंग श्युएश्यांग ने सीपीसी.

 

चीनी विकलांग व्यक्ति महासंघ की आठवीं राष्ट्रीय कांग्रेस 18 सितंबर को पेइचिंग में उद्घाटित हुई। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग समेत नेता उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुए। पूरे देश के 600 से अधिक प्रतिनिधियों ने 8 करोड़ 50 लाख विकलांग व्यक्तियों की ओर से समारोह में भाग लिया।

चीनी उप प्रधानमंत्री तिंग श्युएश्यांग ने सीपीसी की केंद्रीय कमेटी और राज्य परिषद की ओर से भाषण देते हुए सम्मेलन के आयोजन की बधाई दी और व्यापक विकलांग व्यक्तियों व उनके परिजनों को संवेदना दी। तिंग श्युएश्यांग ने कहा कि पिछले दस साल में चीन के विकलांग कार्य में तमाम उपलब्धियां हासिल हुईं। व्यापक विकलांग व्यक्तियों ने बड़ी मेहनत से अपने सपनों को साकार किया और निरंतर आत्म-सुधार की भावना दिखाई।

उन्होंने आगे कहा कि सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में विकलांग व्यक्तियों के लिए सामाजिक गारंटी व्यवस्था और देखभाल सेवा प्रणाली सुधारने और विकलांग कार्य का विकास बढ़ाने के लिए स्पष्ट मांग रखी गई। विभिन्न स्तरीय विभागों को संजीदगी से जिम्मेदारी निभानी चाहिए, ताकि चीनी शैली का आधुनिकीकरण बढ़ाने में विकलांग व्यक्तियों का और सुखमय जीवन तैयार हो सके।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News