Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बम की सूचना मिलने पर कराई की इमरजेंसी लैंडिंग, चेकिंग करने पर मिला डायपर

जानकारी के अनुसार कोपा एयरलाइंस का विमान शुक्रवार को पनामा सिटी के टोक्यूमेन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से टाम्पा, फ्लोरिडा जा रहा था। तभी विमान के एक शौचालय में एक संदिग्ध वस्तु के बारे में सूचना मिली। सबको लगा जहाज़ में बम है। यात्रियों में मची चीख-पुकार के बीच पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी जांच की तो निकला एडल्ट डायपर। इसके बाद, सभी 144 यात्रियों को बाहर निकाला गया और एक विस्फोटक रोधी टीम ने विमान की गहन जांच की।

हवाईअड्डे की सुरक्षा टीम के प्रमुख जोस कास्त्रो ने कहा, “हमारे पास यह एक सुरक्षित रनवे पर था जहां पुलिस की विशेष विस्फोटक कैनाइन इकाइयों और विशेष बलों ने वस्तु की जांच की और पाया कि यह एक वयस्क डायपर है, जिससे किसी भी खतरे से इनकार किया जा सकता है।”

द न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, उड़ान शुरुआत में सुबह 9:36 बजे रवाना हुई थी, लेकिन सुरक्षा जांच के लिए पनामा सिटी लौटने के बाद, यह दोपहर 2 बजे के बाद फिर से उड़ान भरी और अंततः शाम 7 बजे टाम्पा पहुंची।

 

Exit mobile version