Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कंबोडिया के स्कूलों में एनर्जी ड्रिंक पर लगा प्रतिबंध, सरकार ने जारी किए आदेश

Energy Drink Ban : कंबोडिया ने मंगलवार को स्कूलों में एनर्जी ड्रिंक पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसकी वजह युवाओं में मधुमेह के बढ़ते मामले को बताया है। उप-प्रधानमंत्री और शिक्षा, युवा और खेल मंत्री हैंग चुओन नारोन ने कहा कि यह कदम शुगर और एनर्जी ड्रिंक सेवन से होने वाले गैर-संचारी रोगों, खासकर मधुमेह के खतरे को रोकने के लिए उठाया गया है।

सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, ‘स्कूलों के भीतर और उसके आस-पास सभी प्रकार के ऊर्ज पेय के सेवन, वितरण, बिक्री और विज्ञापन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।‘

उन्होंने कहा कि यह प्रतिबंध देश भर के सभी सार्वजनिक और निजी स्कूलों के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा संस्थानों पर भी लागू किया होगा।

नारोन ने सभी स्कूलों से कहा कि जब छात्र राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के लिए एकत्रित हों, तो उन्हें एनर्जी ¨ड्रक से होने वाले नकारात्मक प्रभाव के बारे में याद दिलाया जाए।

उन्होंने स्कूलों को यह भी निर्देश दिया कि अगर कोई स्कूल प्रतिबंध का उल्लंघन करता है, तो स्कूल के अंदर और आसपास विक्रेताओं से एनर्जी ड्रिंक जब्त कर लिए जाए और उनके स्टॉल का किराया अनुबंध रद्द कर दिया जाए।

यह प्रतिबंध कंबोडियाई प्रधानमंत्री हुन मैनेट के बयान के कुछ घंटों बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में मधुमेह के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने शिक्षा, युवा और खेल मंत्रलय से छात्रों में इस बीमारी को रोकने के लिए कदम उठाने की सलाह दी थी।

नोम पेन्ह में यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज हॉस्पिटल के शिलान्यास समारोह के दौरान उन्होंने कहा, ‘कुछ बच्चे एक दिन में तीन कैन तक चीनी या एनर्जी ड्रिंक पीते हैं।‘

स्वास्थ्य मंत्री छैंग रा के अनुसार, कंबोडिया में मधुमेह मृत्यु दर का एक बड़ा कारण है। उन्होंने कहा कि पहले संक्रामक रोग देश में मौतों का मुख्य कारण थे, लेकिन अब गैर-संचारी रोग आधे से ज्यादा मौतों का कारण बन रहे हैं। मंत्री ने कहा कि गैर-संचारी रोगों के चार मुख्य प्रकार हृदय रोग, मधुमेह, कैंसर और लंबी बीमारी वाली श्वसन रोग हैं।

Exit mobile version