Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Philippines में हुआ बड़ा ज्वालामुखी विस्फोट, कई शहरों को कराया गया खाली

मनीला: फिलीपीन के मध्य क्षेत्र में मंगलवार को ज्वालामुखी फटने के बाद लगभग 87,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। ज्वालामुखी फटने के बाद उससे गैस तथा राख का विशाल गुबार निकलता देखा गया और मलबे के साथ अत्यधिक गर्म लावा पश्चिमी ढलानों से नीचे की ओर बहता दिखा।

केंद्रीय नीग्रोस द्वीप पर माउंट कनलाओन ज्वालामुखी में हुए हालिया विस्फोट में तत्काल कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन चेतावनी को एक स्तर और बढ़ा दिया गया है जो और अधिक तीव्र विस्फोट होने की आशंका जताता है।

फिलीपीन के मुख्य ज्वालामुखी विज्ञनी टेरेसिटो बैकोलकोल और अन्य अधिकारियों ने टेलीफोन पर बताया कि ज्वालामुखी की राख एंटीक प्रांत सहित ज्वालामुखी के पश्चिम में 200 किलोमीटर से अधिक दूर तक फैले समुद्री क्षेत्र में गिरी। राख के गुबार की वजह से दृशय़ता कम हो गई और स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा हो गया।

फिलीपीन के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार, कनलाओन ज्वालामुखी में विस्फोट के कारण सोमवार और मंगलवार को कम से कम छह घरेलू उड़ानें और सिंगापुर जाने वाली एक उड़ान रद्द कर दी गईं तथा दो स्थानीय उड़ानों का मार्ग परिर्वितत कर दिया गया।

नागरिक सुरक्षा कार्यालय ने बताया कि कनलाओन के पश्चिमी और दक्षिणी ढलानों के निकटवर्ती कस्बों और गांवों से तत्काल बड़े पैमाने पर लोगों को निकाला जा रहा है। इसमें नेग्रोस ऑक्सिडेंटल का ला कास्टेलाना शहर भी शामिल है, जहां छह किलोमीटर के दायरे में खतरे वाले क्षेत्र से लगभग 47,000 लोगों को निकाला जाना है।

मेयर रूमीला मंगिलिमुटन ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को टेलीफोन पर बताया कि मंगलवार को सुबह तक 6,000 से अधिक लोग बचाव केंद्रों में चले गए हैं। इसके अलावा कई लोग कुछ दिनों के लिए ला कास्टेलाना में अपने रिश्तेदारों के घर चले गए हैं। प्राधिकारियों ने स्कूल बंद कर दिए हैं तथा सबसे अधिक संवेदनशील क्षेत्रों में रात्रिकालीन कफ्यरू लगा दिया।

Exit mobile version