Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मेडागास्कर के राष्ट्रपति राजोएलिना से विशेष साक्षात्कार

हाल ही में मेडागास्कर के राष्ट्रपति अंड्रे निरिना राजोएलिना ने चीन की यात्रा की। यह राष्ट्रपति बनने के बाद राजोएलिना की पहली चीन यात्रा है। इस मौके पर चाइना मीडिया ग्रुप की संवाददाता ज़ो यून ने उनके साथ एक विशेष साक्षात्कार किया। 

चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर सम्मेलन की चर्चा में राजोएलिना ने कहा कि इस शिखर सम्मेलन का बड़ा महत्व है। मुझे बहुत खुशी हुई कि मेडागास्कर की ओर से मैंने इसमें भाग लिया। इस शिखर सम्मेलन ने न सिर्फ़ चीन और अफ़्रीका के भविष्य के लिये एक महान खाका तैयार किया, बल्कि इसने मेडागास्कर और चीन के बीच सहयोग की संभावना पर भी बड़ा ध्यान दिया। इस दौरान मैंने और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मेडागास्कर के परिवर्तन और विकास की चर्चा भी की। 

राजोएलिना ने कहा कि मेरे ख्याल से राष्ट्रपति शी चिनफिंग एक महान देश के नेता हैं। वे चीन का नेतृत्व करके सुधार और खुलेपन की दिशा में आगे बढ़ाने के एक महान नेता हैं। चीन की यात्रा में मैंने कई स्वचालित फ़ैक्ट्री का दौरा किया। चीन की तकनीकी प्रगति से मैं बहुत प्रभावित हुआ। मुझे विश्वास है कि चीनी ज्ञान और तकनीक के माध्यम से हम मेडागास्कर के विकास की प्रक्रिया को भी गति दे सकेंगे।

गौरतलब है कि 6 नवंबर 1972 को चीन और मेडागास्कर के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की गयी। मेडागास्कर सबसे पहले चीन के साथ“बेल्ट एंड रोड”सहनिर्माण के सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने वाले अफ़्रीकी देशों में से एक है। साथ ही वह चीन-अफ़्रीका सहयोग मंच की स्थापना करने के प्रेरकों में से एक है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version