वर्तमान वर्ष चीन और कांगो गणराज्य के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ है । हाल ही में कांगो गणराज्य के राष्ट्रपति डेनिस सासो न्गुएसो ने चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के साथ एक विशेष बातचीत की । उन्होंने चीन अफ्रीका सहयोग से पैदा विकास के मौके की सराहना की और चीनी निर्माताओं के परिश्रम और लाये गये परिवर्तन के प्रति आभार व्यक्त किया ।
उन्होंने कहा कि चीन और कांगो गणराज्य के समान लक्ष्य हैं यानी मुक्ति ,विकास और जन-कल्याण । उन को अमल में लाया गया है और उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं ।हम चीन के साथ कई क्षेत्रों में सहयोग करते हैं । हम ने मार्गों और जल-विद्युत स्टेशन का निर्माण किया । हम ने चिकित्सा ,स्वास्थ्य ,कृषि व पशुपालन में सहयोग चलाया।
उन्होंने बल दिया कि अफ्रीकी महाद्वीप में मुक्त व्यापार क्षेत्र की स्थापना की पूर्व शर्त बुनियादी ढांचे का निर्माण खासकर यातायात और बिजली संस्थापन का निर्माण है ।अगर अफ्रीका में रेलवे ,सड़क ,बंदरगाह ,एयरपोर्ट व पर्याप्त बिजली उत्पादन नहीं है ,तो अफ्रीकी मुक्त व्यापार क्षेत्र असंभव है ।बेल्ट एंड रोड प्रस्ताव और अफ्रीकी मुक्त व्यापार क्षेत्र के निर्माण को जोड़ा जा सकता है ,जिससे अफ्रीका के आंतरिक व्यापार और अफ्रीका तथा चीन समेत अन्य देशों व क्षेत्रों के व्यापार को बढ़ावा मिलेगा ।
वर्ष 2024 चीन अफ्रीका सहयोग मंच की चर्चा में राष्ट्रपति सासो ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस मंच से चीन-अफ्रीका संबध और नयी मंजिल पर पहुंचेंगे ।हम चीन के साथ दीर्घकालिक सहयोग के आधार पर एक साथ आगे बढ़ेंगे ।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)