अजरबैजान के नागोर्नो-काराबाख गैस स्टेशन में विस्फोट, 20 की मौत, 300 से अधिक घायल

येरेवान: अजरबैजान के नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र में एक गैस स्टेशन में हुए विस्फोट में अब तक 20 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 300 से अधिक लोग घायल हुए है। अधिकारियों ने बताया कि ये विस्फोट तब हुआ, जब सोमवार देर रात लोग एक गैस स्टेशन के बाहर अपनी गाड़ियों में ईंधन भरवाने के लिए.

येरेवान: अजरबैजान के नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र में एक गैस स्टेशन में हुए विस्फोट में अब तक 20 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 300 से अधिक लोग घायल हुए है। अधिकारियों ने बताया कि ये विस्फोट तब हुआ, जब सोमवार देर रात लोग एक गैस स्टेशन के बाहर अपनी गाड़ियों में ईंधन भरवाने के लिए लाइन में लगे हुए थे। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि 13 लोगों के शव मौके से बरामद किए गए हैं। जबकि सात लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, 290 से अधिक घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

- विज्ञापन -

Latest News