Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Brazil में अनाज के गोदाम में हुआ विस्फोट, 8 लोगों की मौत

साओ पाउलोः दक्षिणी ब्राजील के पराना राज्य में एक कृषि-औद्योगिक सहकारी समिति के अनाज साइलो (गोदाम ) में विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई। मलबे से खोज करने पर बचावकर्मयिों को गुरुवार को छह लोगों के शव मिले। इससे पहले दो लोगों के शव बुधवार दोपहर को पलोटिना शहर में स्थित साइलो में हुए विस्फोट के बाद पाए गए थे। एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, एक दर्जन लोग घायल भी हुए हैं, जिसमें कहा गया है कि लोग एक सुरंग में थे जो साइलो के विभिन्न हिस्सों को जोड़ता है।

पराना में दूसरी सबसे बड़ी सहकारी समिति के कर्मचारी रखरखाव का काम कर रहे थे, जब विस्फोट हुआ। विस्फोट के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। प्रत्यक्षदर्शियाें ने ब्राज़ील के ग्लोबो न्यूज़ चैनल को बताया कि विस्फोट की आवाज़ मीलों दूर तक सुनी गई और इसके प्रभाव से आस-पास के घरों की खिड़कियां टूट गईं। जीवित बचे लोगों की तलाश करने और शव निकालने के लिए लगभग 35 अग्निशामकों और खोजी कुत्ताें को लगाया गया है।

Exit mobile version