Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Pakistan में Peshawar से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस में हुआ विस्फोट, 2 यात्रियों की मौत, 4 घायल

पाकिस्तानः पाकिस्तान के पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस में विस्फोट हुआ, जिसमें 2 यात्रियों की मौत और 4 घायल हुए हैं। धमाका उस समय हुआ जब क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस चिचावतनी रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। धमाका काफी जबरदस्त हैं, ऐसे में मरने वालों की संख्या में इजाफा भी हो सकता है।

खबराें के अनुसार, विस्फोट जाफर एक्सप्रेस की बोगी नंबर 4 में सिलेंडर फटने के कारण हुआ। ट्रेन में सवार एक यात्री अपने साथ सिलेंडर लेकर आया था। उसने सिलेंडर को टॉयलेट में छिपा दिया था, जिसमें विस्फोट हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बम स्क्वॉड की टीम के साथ रेस्क्यू दल भी पहुंच गया है। घायलाें काे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version