काबुलः अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul) के दश्त-ए-बारची इलाके में हुए विस्फोट में 7 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। काबुल (Kabul) के पुलिस प्रवक्ता खालिद जादरान ने यह जानकारी दी हैं। जादरान ने कहा कि मंगलवार शाम को एक मिनी बस (Mini Bus) में विस्फोट हुआ, जिसमें 7 लोगों की जान चली गई और 20 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सभी पीड़ित आम नागरिक थे।
We are now on WhatsApp. Click to join
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल विस्फोट स्थल पर पहुंच गए हैं और जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में 26 अक्टूबर को एक विस्फोट में एक स्पोर्ट्स क्लब (Sports Club) को नष्ट हो गया था और 4 लोगों की मौत हो गई थी। बाद में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।