Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Karachi में Pakistan Election Commission के कार्यालय के बाहर हुआ विस्फोट

कराचीः पाकिस्तान के कराची में निर्वाचन आयोग के प्रांतीय कार्यालय के समीप मिले विस्फोटक से भरे एक बैग में छोटा-सा धमाका हुआ। पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) के प्रांतीय कार्यालय की पार्किंग में एक बैग मिला, जिसके बाद उसे कूड़े में फेंक दिया गया और उसमें छोटा-सा धमाका हुआ। बैग में संर्विधत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) था।

पुलिस उपमहानिरीक्षक सैयद असद रजा ने बताया कि पाकिस्तान निर्वाचन आयोग के प्रांतीय मुख्यालय के पार्किंग क्षेत्र में एक प्लास्टिक बैग में विस्फोटक/बम रखा हुआ था। उन्होंने कहा, कि ‘बैग में एक ‘टाइमर’ के साथ आईईडी रखा था और इसे रात 9 बजे से 10 बजे के बीच विस्फोट के लिए तैयार किया गया था, लेकिन पार्किंग की सफाई कर रहे एक कर्मचारी ने बैग देखा और उसे इमारत के बाहर कूड़े में फेंक दिया।’’

उन्होंने बताया कि जब बैग को फेंका गया तो उसमें छोटा-सा धमाका हुआ लेकिन 400 ग्राम वजनी बम फटा नहीं। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस अधिकारी ने कहा, कि ‘ईसीपी का कार्यालय निशाने पर था और अगर बम में पार्किंग स्थल के भीतर विस्फोट होता तो इससे काफी नुकसान पहुंच सकता था।’’

Exit mobile version