S. Jaishankar : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पेरिस में फ्रांस के अपने समकक्ष जीन नोइल बैरो से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता), नवोन्मेष तथा क्षेत्रीय एवं वैश्विक विकास पर ध्यान केंद्रित करने के साथ भारत-फ्रांस के बीच व्यापक सहयोग पर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिवसीय फ्रांस यात्र पर हैं। वह पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ ‘एआई एक्शन समिट’ की सह-अध्यक्षता करेंगे। मोदी मैक्रों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे और व्यापार जगत के नेताओं को भी संबोधित करेंगे।
जयशंकर ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पेरिस में आज शाम विदेश मंत्री जीन नोइल बैरो से मिलकर खुशी हुई। एआई एवं नवाचार, संपर्कता और स्वच्छ ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित करते हुए दोनों देशों के बीच व्यापक सहयोग को लेकर चर्चा की। क्षेत्रीय और वैश्विक विकास के बारे में भी बात की। पोस्ट में कहा गया, ‘‘दोनों देशों का मजबूत सहयोग हमारी रणनीतिक साझेदारी की ताकत और सहजता को दर्शाता है। ’इस बीच, बैरो ने कहा कि 2026 में फ्रांस और भारत मिलकर ‘‘नवाचार का वर्ष’’ लिखेंगे।
A pleasure meeting FM @jnbarrot in Paris this evening.
Discussed our wide – ranging cooperation with a focus on AI & innovation, connectivity and clean energy. Also spoke about regional and global developments.
Our strong convergence reflects the strength and comfort of our… pic.twitter.com/ivKKfrbXej
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 10, 2025
बैरो ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भारत के साथ, एआई हमारी रणनीतिक साझेदारी का नया आयाम है। 2026 में हम मिलकर नवाचार का एक ‘फ्रैंको-इंडियन’ वर्ष लिखेंगे। सोमवार को पेरिस पहुंचने पर प्रवासी भारतीय समुदाय ने मोदी का भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहा, ‘‘पेरिस में एक यादगार स्वागत! ठंड के मौसम के बावजूद भारतीय समुदाय ने आज शाम अपना स्नेह दिखाया। हम अपने प्रवासी समुदाय के आभारी हैं और उनकी उपलब्धियों पर गर्व करते हैं। मोदी और मैक्रों मार्सिले में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का भी उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों के अनुसार, यह मोदी की फ्रांस की छठी यात्रा है।
Avec l’Inde, l’IA est la nouvelle frontière de notre partenariat stratégique.
En 2026, nous écrirons ensemble une année franco-indienne de l’innovation !@DrSJaishankar pic.twitter.com/CfyDmirQFD
— Jean-Noël Barrot (@jnbarrot) February 10, 2025