Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

 विदेश मंत्री S jaishankar ने NSA पद के लिए  नामित Michael Waltz से की मुलाकात 

सैन फ्रांसिस्को: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) पद के लिए नामित किए गए सांसद माइकल वाल्ट्ज से मुलाकात कर उनसे भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय साझेदारी एवं मौजूदा वैश्विक मुद्दों पर व्यापक बातचीत की।

जयशंकर 24 दिसंबर से 29 दिसंबर तक आधिकारिक यात्र पर अमेरिका में हैं। यह भारत सरकार और भावी ट्रंप प्रशासन के बीच उच्चतम-स्तर की पहली व्यक्तिगत बैठक थी। जयशंकर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘वाल्ट्ज से मुलाकात कर बहुत खुशी हुई।

’उन्होंने कहा, ‘‘हमने द्विपक्षीय साझेदारी के साथ-साथ मौजूदा वैश्विक मुद्दों पर व्यापक बातचीत की। उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।’ वाल्ट्ज (50) जेक सुलिवन की जगह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनेंगे। फ्लोरिडा के छठे ‘कांग्रेशनल डिस्ट्रिक्ट’ से तीन बार सांसद चुने गए वाल्ट्ज ‘कांग्रेशनल इंडिया कॉकस’ के रिपब्लिकन सह-अध्यक्ष हैं।

यह अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में सबसे बड़ा देश-विशिष्ट ‘कॉकस’ है। वाल्ट्ज ने पिछले साल अगस्त में भारत में अमेरिकी संसद के प्रतिनिधिमंडल का सह-नेतृत्व भी किया था और वह लाल किले में स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी शामिल हुए थे। वह प्रतिनिधि सभा में कई भारत-हितैषी विधेयकों के प्रायोजक रहे हैं। ट्रंप ने 12 नवंबर को घोषणा की थी कि वाल्ट्ज उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार होंगे।

इससे पहले, दिन में जयशंकर ने बताया कि उन्होंने ‘‘वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास और भारतीय महावाणिज्यदूतों की टीम के साथ अत्यंत सार्थक दो दिवसीय सम्मेलन’’ में भाग लिया। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘विचार-विमर्श के बाद मुझे विश्वास है कि भारत-अमेरिका साझेदारी के निरंतर मजबूत होने की गति में तेजी आएगी।

Exit mobile version