विज्ञापन

फंग लीयुआन ने चीन-अमेरिका युवा सांस्कृतिक और खेल कार्यक्रम में लिया भाग

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की पत्नी फंग लीयुआन ने 24 सितंबर को पेइचिंग के नंबर आठ मिडिल स्कूल में चीन-अमेरिका युवा सांस्कृतिक और खेल कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर फंग लीयुआन ने अमेरिका के वाशिंगटन से आये युवा प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ बातचीत की। फंग लीयुआन ने अध्यापकों और छात्रों का चीन.

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की पत्नी फंग लीयुआन ने 24 सितंबर को पेइचिंग के नंबर आठ मिडिल स्कूल में चीन-अमेरिका युवा सांस्कृतिक और खेल कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर फंग लीयुआन ने अमेरिका के वाशिंगटन से आये युवा प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ बातचीत की। फंग लीयुआन ने अध्यापकों और छात्रों का चीन आकर असली चीन को पहचान करने का स्वागत किया और आशा जतायी कि चीन व अमेरिका के युवा लोग एक दूसरे को समझेंगे, ताकि चीन-अमेरिका सम्बंधों में सक्रिय शक्ति डाली जा सके।

वहीं, अमेरिकी छात्रों ने फंग लीयुआन को चीन के दौरे के दौरान विभिन्न जातियों के रीति-रिवाज़ और उत्कृष्ट पारंपरिक चीनी संस्कृति देखने का अनुभव बताया। फंग लीयुआन ने कहा कि अमेरिकी छात्रों की वर्तमान यात्रा बहुत रंगीन रही। अमेरिकी छात्रों ने चीनी युवाओं के साथ गहरी दोस्ती बनायी। हर किसी के दिल में यह एक खूबसूरत छाप छोड़ी जाएगी। चीन-अमेरिका सम्बंधों का भविष्य युवाओं पर निर्भर है। आशा है कि अमेरिका लौटने के बाद छात्र अपने परिजनों, दोस्तों और सहपाठियों के साथ चीन की यात्रा के अनुभव साझा करेंगे और चीनी लोगों की मित्रता पहुंचाएंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Latest News