Fierce Attack on Ukraine: कीव: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध ने एक बार फिर उग्र रूप ले लिया है। मंगलवार तड़के रूस ने यूक्रेन के दो प्रमुख शहरों राजधानी कीव और दक्षिणी बंदरगाह शहर ओडेसा पर व्यापक ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 13 से अधिक लोग घायल हो गए।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने हमलों को अब तक के सबसे भयावह और व्यापक हमलों में से एक बताया। उन्होंने कहा कि रूस ने एक ही रात में कुल 315 ड्रोन और सात मिसाइलें यूक्रेनी ठिकानों पर दागीं। इनमें से अधिकांश ईरान में बने ‘शहीद’ ड्रोन थे, जिन्हें आत्मघाती हमलों के लिए उपयोग किया गया।
-ओडेसा में मातृत्व अस्पताल भी बना निशाना
ओडेसा के क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह किपर के अनुसार, शहर के मध्य में स्थित एक मातृत्व अस्पताल इस हमले में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा कई आवासीय इमारतों को भी निशाना बनाया गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
-कीव में भीषण विस्फोटों से मचा हड़कंप
राजधानी कीव में भी हमलों की आवाज से शहर दहल उठा। मेयर विटाली क्लिट्स्को ने बताया कि हमले में चार लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है। शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है।
-जेलेंस्की ने की वैश्विक मदद की अपील
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका और यूरोपीय देशों से तुरंत और ठोस कदम उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा, “रूसी ड्रोन और मिसाइलों की गर्जना अब दुनिया की चुप्पी से कहीं ज्यादा ताकतवर हो चुकी है। अगर अब भी decisive action नहीं हुआ, तो रूस शांति की बात नहीं मानेगा।”
-नागरिकों में डर का माहौल
लगातार हो रहे हमलों के कारण यूक्रेन के आम नागरिकों में भय और अनिश्चितता का माहौल है। स्कूल बंद कर दिए गए हैं और बंकरों में लोगों की आवाजाही फिर से बढ़ गई है।