Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

South Korea के जंगलों में लगी भीषण आग, दर्जनों मकान नष्ट, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा

सियोलः दक्षिण कोरिया के जंगलों में लगी आग तेज हवाओं के कारण फैल रही है और इससे बचने के लिए मंगलवार को सैंकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। सियोल के पूर्वी तटीय हिस्सों में लगी आग में दर्जनों मकान जल कर नष्ट हो गए। गैंगवॉन प्रांत के गवर्नर किम जिन-ताए और आंतरिक सुरक्षा मंत्रलय के अनुसार, गंगनेउंग के मध्य भाग में एक पहाड़ी से शुरू हुई आग को बुझाने के लिए 700 से अधिक दमकलर्किमयों और 300 दमकल वाहनों को भेजा गया था।

मंत्रालय के मुताबिक, तेज हवा चलने से आग तेजी से फैली और करीब 44 मकान इसकी चपेट में आ कर नष्ट हो गए। मंत्रलय ने बताया कि आग प्रभावित इलाकों से 300 से अधिक निवासियों को निकाला गया। मंत्रालय ने बताया कि आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आगे मंत्रालय ने कहा कि फिलहाल आग पर काबू पाने में लगने वाले समय के बारे में कुछ भी बता पाना मुश्किल है क्योंकि तेज हवाओं के कारण विमान को तैनात करना मुश्किल हो गया है।

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल ने अधिकारियों को जंगल की आग शीघ्र बुझाने और जनहानि को रोकने के उद्देश्य से वहां मौजूद लोगों को निकालने के लिए सभी उपलब्ध उपकरण और कर्मियों को तैनात करने का निर्देश दिया है।

Exit mobile version