दक्षिण कोरिया के जंगल में लगी भीषण आग, एक सौ घर जलकर खाक

सोल: दक्षिण कोरिया के तटीय शहर गंगनुंग में चल रही तेज हवाओं से लगी आग में करीब सौ घर जलकर खाक हो गए और सैकड़ों लोगों और पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया हैं। योनहाप समाचार एजेंसी द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट में बताया गया कि कोरिया मौसम विज्ञान प्रशासन (केएमए) की यहां तेज.

सोल: दक्षिण कोरिया के तटीय शहर गंगनुंग में चल रही तेज हवाओं से लगी आग में करीब सौ घर जलकर खाक हो गए और सैकड़ों लोगों और पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया हैं। योनहाप समाचार एजेंसी द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट में बताया गया कि कोरिया मौसम विज्ञान प्रशासन (केएमए) की यहां तेज हवाओं का प्रकोप और मौसम शुष्क रहने की चेतावनी देने के बाद, गंगनुंग के नांगोक-डोंग जिले में सुबह करीब 08:30 बजे पहाड़ी पर स्थित जंगल में आग लग गई।

- विज्ञापन -

Latest News