Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पांचवां World Media Summit सम्मेलन उद्घाटित

पांचवां विश्व मीडिया शिखर सम्मेलन 3 दिसंबर को दक्षिण चीन के क्वांगचो प्रांत के नानशा में उद्घाटित हुआ। दुनिया के 101 देशों और क्षेत्रों के 197 मुख्यधारा मीडिया, थिंक टैंक, सरकारी एजेंसियों, चीन स्थित दूतावासों के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र संघ और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 450 से अधिक प्रतिनिधियों ने शिखर सम्मेलन में भाग लिया। सम्मेलन का विषय है वैश्विक आत्मविश्वास को बढ़ावा दें और संयुक्त रूप से मीडिया विकास को बढ़ावा दें।
उद्घाटन समारोह और पूर्णाधिवेशन में नानशा आम सहमति जारी की गयी। शिखर सम्मेलन के दौरान मेहमान मानव विकास और सुरक्षा, नई प्रौद्योगिकी के अवसर व चुनौतियां और नए युग में मीडिया व बाजार समेत समान दिलचस्पी वाले मुद्दों पर गहन रूप से विचार-विमर्श करेंगे और क्वांगतोंग व युन्नान प्रांत का दौरा करेंगे।
गौरतलब है कि विश्व मीडिया शिखर सम्मेलन मीडिया संस्थाओं के बीच आदान-प्रदान और सहयोग का महत्वपूर्ण उच्च स्तरीय मंच है। पांचवां विश्व मीडिया शिखर सम्मेलन 2 से 8 दिसंबर के बीच आयोजित हो रहा है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version