Finance Ministry Releases : 20 फरवरी को चीनी वित्त मंत्रालय से मिली खबर के अनुसार वित्त मंत्रालय ने उसी दिन “चीन का हरित सॉवरेन बॉन्ड ढांचा” जारी किया। भविष्य में चीनी वित्त मंत्रालय इसके आधार पर विदेशों में चीनी हरित सॉवरेन बॉन्ड जारी करेगा।
विदेशों में हरित सॉवरेन बॉन्ड जारी करने की संभावनाओं का पता लगाने के लिए, वित्त मंत्रालय ने सर्वोत्तम घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय मानकों के आधार पर यह ढांचा विकसित किया है। इस ढांचे के तहत जारी किए गए हरित सॉवरेन बॉन्डों से जुटाई गई धनराशि का उपयोग पूरी तरह से केंद्र सरकार के बजट में पात्र हरित व्यय के लिए किया जाएगा और इससे निम्नलिखित पर्यावरणीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी: जलवायु परिवर्तन शमन, जलवायु परिवर्तन अनुकूलन, प्राकृतिक संसाधन संरक्षण, प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण, तथा जैव विविधता संरक्षण।
वित्त मंत्रालय ने कहा कि भविष्य में, वह इस ढांचे के आधार पर विदेशों में चीनी हरित सॉवरेन बॉन्ड जारी करेगा, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उच्च गुणवत्ता वाले हरित बॉन्ड की किस्मों को समृद्ध करेगा और घरेलू हरित और निम्न-कार्बन विकास का समर्थन करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय निधियों को आकर्षित करेगा।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)