विदेश : चीन के शीत्सांग (तिब्बत) स्वायत्त प्रदेश की तिंगरी काउंटी में 6.8 तीव्रता वाला भूकंप आने के बाद पीड़ितों को वित्तीय समर्थन देने के लिए स्थानीय वित्तीय संगठनों ने क्रमशः कदम उठाए। केंद्रीकृत पुनर्वास स्थल में तम्बू में अस्थाई बैंक स्थापित किया गया। जमा और ऋण प्रसंस्करण के लिए डोर-टू-डोर सेवा उपलब्ध है। बीमा दावों का विशेष निपटान भी किया जा सकता है।
चीन के कृषि बैंक के अधिकारी ने कहा कि भूकंप प्रभावित लोगों के सामने नकदी और मुआवजे के उचित निपटारे की समस्या मौजूद है। कृषि बैंक के मोबाइल वित्तीय सेवा वाहन से पीड़ितों को सीधे से वित्तीय सेवा मिल सकेगी। अब तक तिंगरी काउंटी में कृषि बैंक की शाखा ने करीब 80 बार डोर-टू-डोर सेवा की, जिसके दौरान राशि 1 करोड़ 2 लाख युआन से अधिक है। मोबाइल वित्तीय सेवा वाहन के अलावा, पुनर्वास स्थल में तम्बू में अस्थाई बैंक की स्थापना भी की गई। भूकंप प्रभावित लोगों को अस्थायी जमा और निकासी की सेवा मिल सकती है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)