Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मेट्रो में सो रही महिला को लगाई आग, हुई मौत, आरोपी गिरफ्तार

Fire in Metro : न्यूयॉर्क में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मेट्रो ट्रेन के अंदर सो रही एक महिला को आग लागने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता की मौके पर ही मौत हो गई। यह भयावह घटना उस समय हुई जब ट्रेन ब्रुकलिन के स्टिलवेल एवेन्यू स्टेशन के पास पहुंची।

एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान, न्यूयॉर्क पुलिस विभाग की आयुक्त जेसिका टिश ने इस हमले को सबसे घृणित अपराधों में से एक बताया। उन्हाने कहा कि इस हमले में एक निर्दोष की जान गई है।

उन्होंने बताया, ‘जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर रुकी, संदिग्ध व्यक्ति शांति से पीड़िता के पास गया।’ टिश ने कहा कि ऐसा लगता है कि आरोपी ने लाइटर का इस्तेमाल करके पीड़िता के कपड़ों में आग लगा दी, जो कुछ ही सेकंड में पूरी तरह से आग की लपटों में घिर गई।

स्टेशन पर गश्त कर रहे अधिकारियों ने धुआं देखा और वह तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने पाया कि महिला ट्रेन की कार के अंदर खड़ी थी और पूरी तरह से आग की लपटों में घिरी हुई थी। टिश ने कहा, ‘एमटीए कर्मचारी और अग्निशामक की सहायता से आग बुझाई गई, लेकिन दुर्भाग्य से तब तक बहुत देर हो चुकी थी और पीड़िता ने दम तोड़ दिया।‘

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान आरोपी वहीं मौजूद था। वह ट्रेन की कार के ठीक बाहर एक प्लेटफॉर्म बेंच पर बैठा दिखाई दिया। टिश ने कहा, ‘न्यूयॉर्क पुलिस विभाग द्वारा संदिग्ध की तस्वीरें जारी किए जाने के बाद, तीन हाई स्कूल के छात्रों ने 911 पर कॉल करके उसकी पहचान की।‘

बाद में उस व्यक्ति को दूसरी ट्रेन में गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी जेब में लाइटर बरामद किया गया। आरोपी ग्वाटेमाला का प्रवासी है और एरिजोना के रास्ते अमेरिका में दाखिल हुआ था। फिलहाल उसके इमिग्रेसन स्टेट्स की जांच की जा रही है।

पीड़िता की पहचान अभी तक उजागर नहीं की गई है। इस घटना की व्यापक तौर पर निंदा की जा रही है। टेक अरबपति एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘बस, अब बहुत हो गया।‘

न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स ने कहा, ‘इस तरह के घृणित व्यवहार के लिए हमारे सबवे में कोई जगह नहीं है, और हम हिंसक अपराध के सभी पीड़ितों के लिए त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।‘ एडम्स ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, ‘हम इस घटना में मारी गई महिला के परिवार के साथ है।’

Exit mobile version