Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

California Fire: लॉस एंजिलिस में लगी आग पड़ी धीमी, दक्षिण कैलिफोर्निया में नई जगह लगी भयंकर आग

California Fire : अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस शहर में लगी भीषण आग पर दमकल कर्मियों ने काफी हद तक काबू पा लिया है, जिसके बाद बृहस्पतिवार को वह आदेश वापस ले लिया गया, जिसके तहत हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया था। हालांकि सैन डिएगो में नयी आग लगने के कारण कुछ समय के लिए ज्यादा लोगों को प्रभावित क्षेत्र खाली करना पड़ा।
दक्षिण कैलिफोर्निया में आग को गंभीर बताते हुए रेड फ्लैग चेतावनी जारी की गई है। क्षेत्र में आग पर काबू पाने में खासी चुनौतियां पेश आ रही हैं और बृहस्पतिवार को हवाएं एक बार फिर तेज हो गईं। इलाके में बुधवार सुबह आग लगी थी और एक दिन से भी कम समय में इस आग ने करीब 41 वर्ग किलोमीटर इलाके में लगे पेड़ों और झाड़ियों को जलाकर राख कर दिया।
दमकल कर्मियों ने इलाके में लगी आग को बुझाने के प्रयास किए और दोपहर बाद एक तिहाई आग पर काबू पा लिया। बृहस्पतिवार को सैन डिएगो इलाके में दो जगह आग लगने की खबर मिली। इसके बाद निकासी आदेश जारी किया गया, लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया।
Exit mobile version