Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नए साल के जश्न में चली ताबड़तोड़ गोलियां…2 बच्चों समेत 10 लोगों की हुई मौत, 4 घायल

Firing in Montenegro

Firing in Montenegro

Firing in Montenegro : दक्षिण-पूर्वी यूरोपीय देश मॉन्टेनेग्रो के सेटिंजे शहर में एक रेस्तरां में एक बंदूकधारी ने गोलीबारी की, जिसमें 2 बच्चों समेत कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। देश के गृह मंत्री डेनिलो सारानोविक ने जानकारी दी। सारोनोविक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमलावर फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि सेटिंजे शहर राजधानी पोडगोरिका से लगभग 30 किलोमीटर दूर है।

गाेलीबारी करके फरार हुआ हमलावर

विशेष पुलिस अधिकारी हमलावर की तलाश कर रहे हैं। एक बयान में कहा गया है कि व्यक्ति ने बुधवार को एक बार में गोलीबारी की और फरार हो गया। पुलिस ने हमलावर का नाम केवल ए.एम. बताया है और कहा है कि वह 45 वर्ष का है।

राष्ट्रपति जैकोव मिलेतोविक ने की 3 दिन के शाेक की घाेषाणा

राष्ट्रपति जैकोव मिलेतोविक ने कहा कि वह घटना से स्तब्ध हैं। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, कि ‘छुट्टी के दिन खुशियां मनाने के बजाय..हम निर्देश लोगों की जान जाने से गमगीन हैं।’’ प्रधानमंत्री मिलोजको स्पेजिक ने अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना और तीन दिन के शोक की घोषणा की हैं। उन्होंने कहा, कि ‘यह एक भयावह घटना है, जिसने हम सभी को प्रभावित किया है।’’

लगभग 6,20,000 की आबादी वाले छोटे से देश मॉन्टेनेग्रो में पिस्तौल रखना आम बात है। इससे पहले अगस्त 2022 में भी सेटिंजे में इसी तरह की घटना में दो बच्चों समेत 10 लोग मारे गए थे।

Exit mobile version