Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इजराइल से लौटने के इच्छुक भारतीयों का पहला समूह इस दिन हाेगा रवाना 

यरूशलमः फलस्तीनी चरमपंथी आतंकवादी समूह हमास के साथ देश में चल रहे युद्ध के बीच इजराइल में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए पहला चार्टर विमान बेन गुरियन हवाई अड्डे से बृहस्पतिवार शाम को रवाना होगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने  बताया कि इजराइल में मौजूद 230 भारतीय बृहस्पतिवार को रात 9 बजे विमान से ‘‘पहले आओ पहले पाओ’’ के आधार पर भारत के लिए रवाना होंगे। हमला शुरू होने के बाद एअर इंडिया ने सात अक्टूबर से अपनी सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया है। ऐसे में भारत लौटने में असमर्थ लोगों की मदद के लिए इस चार्टर विमान की व्यवस्था की गई है।
बड़ी खबरें पढ़ेंः Jalandhar कुल्हड़ पिज्जा के बाद अब Ludhiana के इस मशहूर कपल की अश्लील वीडियो हुई लीक, पढ़ें पूरी खबर
भारतीयों से इसके बदले कोई किराया नहीं लिया जाएगा। उनकी वापसी का खर्च सरकार वहन करेगी। सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर किये गए पोस्ट के अनुसार, भारतीय दूतावास ने विशेष उड़ान के लिए पंजीकृत भारतीय नागरिकों की पहली सूची ईमेल से भेज दी है। यह भी कहा गया कि अन्य पंजीकृत लोगों की सूची बाद की उड़ानों के लिए भेजी जाएगी।
दूतावास का यह पोस्ट उसी सोशल मीडिया मंच पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर के संदेश के बाद आया है। जयशंकर ने बुधवार को ‘‘ऑपरेशन अजय’’ शुरू करने की घोषणा की थी। जयशंकर ने लिखा था, ‘‘इजराइल से लौटने के इच्छुक हमारे नागरिकों के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया जा रहा है। विशेष चार्टर विमान और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं’’ विदेश मंत्री ने कहा, कि ‘विदेशों में अपने नागरिकों की सुरक्षा और हित के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।’’
बड़ी खबरें पढ़ेंः Kulhad Pizza Viral Video मामले में आया नया मोड़, जानें केस से जुड़ी बड़ी अपडेट
इजराइल में भारत के राजदूत संजीव सिंगला ने बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दूतावास आपकी सुरक्षा और हित के लिए लगातार काम कर रहा है। हम सभी बहुत कठिन समय से गुजर रहे हैं लेकिन कृपया शांत और सतर्क रहें और स्थानीय सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें।’’
Exit mobile version