Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

14वीं सीपीपीसीसी राष्ट्रीय समिति का पहला पूर्णाधिवेशन उद्घाटित

4 मार्च को दोपहर बाद तीन बजे चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 14वीं राष्ट्रीय समिति का पहला पूर्णाधिवेशन पेइचिंग के जन वृहत भवन में उद्घाटित हुआ। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव, चीनी राष्ट्रपति, सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग समेत चीन के राष्ट्रीय नेताओं ने इस में भाग लिया। जानकारी के अनुसार 14वीं सीपीपीसीसी राष्ट्रीय समिति के सदस्यों की कुल संख्या 2169 है, जो 34 क्षेत्रों से आए हैं। उन में गैर-सीपीसी सदस्यों का अनुपात 60.8 प्रतिशत है। अगले साढ़े सात दिनों के दौरान, वे नयी सीपीपीसीसी राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य प्रमुख सदस्यों का चुनाव करेंगे और चीन की राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामाजिक जीवन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण निर्णयों पर परामर्श करेंगे।

13वीं सीपीपीसीसी राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष वांग यांग ने राष्ट्रीय समिति की ओर से पूर्णाधिवेशन में कार्य रिपोर्ट दी। वांग यांग ने कहा कि सीपीसी की 19वीं राष्ट्रीय काग्रेस के बाद पाँच वर्षों में कॉमरेड शी चिनफिंग से केंद्रित सीपीसी की केंद्रीय कमेटी ने चीनी राष्ट्र के महान पुनरुत्थान को प्राप्त करने के लिये पूरी पार्टी, सेना और सभी जातीय समूहों के लोगों का नेतृत्व करके गंभीर और जटिल अंतर्राष्ट्रीय स्थिति और विभिन्न जोखिमों और चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटारा किया, और ठीक समय पर व्यापक रूप से खुशहाल समाज का निर्माण पूरा किया। सीपीसी और चीन ने पहला सौ वर्षीय लक्ष्य पूरा करने के साथ उल्लेखनीय उपलब्धियां भी हासिल की हैं।

वांग यांग ने रिपोर्ट में गहन रूप से नये युग में चीनी विशेषता वाले समाजवाद पर शी चिनफिंग के विचार का अध्ययन और कार्यान्वयन करने, पार्टी और देश के केंद्रीय कार्यों के कार्यान्वयन पर ध्यान देने, सीपीपीसीसी परामर्शों की गुणवत्ता में सुधार करने, व्यापक रूप से आम सहमति प्राप्त करने, सबसे व्यापक देशभक्त संयुक्त मोर्चा संगठन की भूमिका अदा करने, कार्य नवाचार को बढ़ावा देने, और स्व-निर्माण को मजबूत करने समेत सात पक्षों में 13वीं सीपीपीसीसी राष्ट्रीय समिति के कार्यों का सिंहावलोकन किया।

सीपीपीसीसी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में बहुदलीय सहयोग और राजनीतिक परामर्श की एक महत्वपूर्ण संस्था है, जो राष्ट्रीय शासन प्रणाली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, और चीनी विशेषताओं के साथ एक संस्थागत व्यवस्था है। राजनीतिक परामर्श, लोकतांत्रिक पर्यवेक्षण, और राज्य मामलों के विचार-विमर्श में भाग लेने के माध्यम से सीपीपीसीसी देश और क्षेत्रों की प्रमुख नीतियों के साथ-साथ राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और सामाजिक जीवन में मौजूद महत्वपूर्ण मुद्दों के निर्णय लेने में एक अनूठी भूमिका निभाता है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

 

Exit mobile version