Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

China में जलीय स्तनधारियों के लिए पहला रीयल-टाइम ऑडियो-विजुअल स्मार्ट मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म स्थापित

यांग्त्ज़ी फ़िनलेस पोरपॉइज़ और चीनी सफेद डॉल्फिन चीन के प्रथम स्तरीय राष्ट्रीय संरक्षित जंगली जानवर हैं। इनकी रक्षा करने के लिए चीनी विज्ञान अकादमी के हाइड्रोबायोलॉजी संस्थान के अनुसंधान दल ने कई संरक्षण क्षेत्रों में जलीय स्तनधारियों के लिए पहला रीयल-टाइम ऑडियो-विजुअल स्मार्ट मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म स्थापित किया, जो अंतर्देशीय नदियों और अपतटीय को कवर करता है।

बताया जाता है कि यांग्त्ज़ी फ़िनलेस पोरपॉइज़ और चीनी सफेद डॉल्फिन 95 प्रतिशत से अधिक समय पानी के अंदर बिताते हैं। पारंपरिक दृश्य और ध्वनिक अवलोकन से दीर्घकालिक और बड़े पैमाने पर डेटा प्राप्त नहीं हो पाते। ऑडियो-विजुअल स्मार्ट मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म के सहारे 24 घंटे में निगरानी और प्रारंभिक चेतावनी दी जा सकती है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version