हेलिकॉप्टर दुर्घटना में अमेरिका के पांच मरीन कमांडो की मौत

सैन डियागो के बाहरी क्षेत्र पाइन वैली में प्रशिक्षण के दौरान आए भयानक

वाशिंगटन: सैन डियागो के बाहरी क्षेत्र पाइन वैली में प्रशिक्षण के दौरान आए भयानक तूफान में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना में अमेरिका के पांच नौसेना के कमांडो की मौत हो गई। यूएस मरीन कॉर्प्स ने कहा, कैलिफोर्निया के मिरामार में मरीन कॉर्प्स एयर स्टेशन जाते समय सीएच-53ई सुपर स्टैलियन हेलिकॉप्टर मंगलवार रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। खोज और बचाव प्रयास के दौरान चालक दल के सदस्यों के शव बरामद किए गए। मेजर जनरल माइकल बोर्गस्चुल्टे ने कहा, गहरे दुख के साथ मैं पांच नौसैनिकों के निधन को साझा करता हूं। हेलिकॉप्टर मंगलवार रात लास वेगास से लगभग 40 मील उत्तर-पश्चिम में नेवादा में क्रीच वायुसेना बेस से रवाना हुआ था। पश्चिम की ओर बढ़ते हुए बारिश और बर्फीले मौसम में फंस गया था। करीब आठ घंटे बाद इसके लापता होने की सूचना मिली थी।

- विज्ञापन -

Latest News