Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Philippines में बाढ़ का कहर, मरने वालों की संख्या हुई 25

मनीलाः फिलीपींस में भारी बारिश और बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। सरकार की आपदा एजेंसी ने बुधवार को यह जानकारी दी है। राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद की आज यहां जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार बारिश और बाढ़ के कारण कम से कम 26 अन्य अभी भी लापता हैं। एजेंसी ने दक्षिणी फिलीपींस में 18, मुख्य लूजोन द्वीप पर बिकोल क्षेत्र में पांच और मध्य फिलीपींस में दो लोगों की मौत की गणना की है।

एजेंसी ने बताया कि बिकोल क्षेत्र में 12, मध्य फिलीपींस में 11 और दक्षिणी फिलीपींस में तीन लोग अब भी लापता हैं। नौ अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है। राष्ट्रीय मौसम ब्यूरो ने सप्ताहांत में देश के कई इलाकों में आई बाढ़ के कारण का जिक्र करते हुए बताया कि शियर लाइन पर कम दबाव का क्षेत्र बनने से भारी बारिश और भूस्खलन होता है।

उन्होंने कहा कि मंगलवार रात दक्षिणी फिलीपींस में मिंडानाओ द्वीप से लगभग 600 किलोमीटर पूर्व में उष्णकटिबंधीय में कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है। उन्होंने बताया कि देश के छह क्षेत्रों में बाढ़ से करीब तीन लाख 90 हजार लोग प्रभावित हुए हैं और बारिश तथा बाढ़ ने घरों, फसलों, सड़कों और पुलों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

Exit mobile version