Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

साल 2024 में चीनी अर्थव्यवस्था को लेकर विदेशी वित्तीय संस्थान आशावान हैं

कई विदेशी वित्तीय संस्थानों ने हाल ही में साल 2024 के लिए चीन की आर्थिक आउटलुक रिपोर्ट जारी की है। इन संस्थानों के मुताबिक, निवेश और खपत बढ़ने का अनुमान है, जबकि निर्यात में सुधार की उम्मीद है। यह चीन की वृहत अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक संकेत सुझाता है, जिसके साल 2024 में ठीक होने और स्थिर होने की उम्मीद है।
यूबीएस “2024 से 2025 तक चीन का आर्थिक आउटलुक” रिपोर्ट में साल 2024 में चीनी निवासियों की वास्तविक आय में निरंतर सुधार का अनुमान लगाया गया है, जिससे खपत में वृद्धि होने की उम्मीद है। इसके अलावा, विनिर्माण क्षेत्र के भीतर हरित परिवर्तन में पर्याप्त निवेश जारी रहने की उम्मीद है।
वहीं, जेपी मॉर्गन चेज़ को उम्मीद है कि साल 2024 में चीन की खपत में सुधार जारी रहेगा। उधर, फिडेलिटी इंटरनेशनल का भी मानना है कि चीन की अर्थव्यवस्था एक रिकवरी चक्र में प्रवेश कर चुकी है, इस वर्ष जुलाई से लागू की गई नीतियों के प्रारंभिक परिणाम दिखाई दे रहे हैं। अनुमान है कि चीन की वृहत अर्थव्यवस्था साल 2024 में स्थिर हो जाएगी।
जापान की सबसे बड़ी प्रतिभूति कंपनी नोमुरा सिक्योरिटीज चाइना के मुख्य अर्थशास्त्री ने कहा है कि चीन की अर्थव्यवस्था विकास के कई अवसर प्रस्तुत करती है। इसके अतिरिक्त, चीन के शहरीकरण में आने वाले वर्ष और उसके बाद नए समायोजन होने की उम्मीद है, जो चीन के आर्थिक विकास के एक महत्वपूर्ण पहलू का प्रतिनिधित्व करता है।
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version