इस्लामाबाद: विदेश मंत्री एस. जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के एक सम्मेलन में शामिल होने के लिए मंगलवार को इस्लामाबाद पहुंचे। यह पिछले कुछ सालों में किसी वरिष्ठ भारतीय मंत्री की पहली पाकिस्तान यात्रा है। नूर खान हवाई अड्डे पर पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों ने जयशंकर का स्वागत किया। पाकिस्तान 15 और 16 अक्तूबर को एससीओ के शासन प्रमुखों की परिषद (सीएचजी) के 2 दिवसीय सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।