Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन और वियतनाम के विदेश मंत्रियों ने की वार्ता

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 4 अप्रैल को क्वांग शी में वियतनाम के विदेश मंत्री बुई थान सन के साथ वार्ता की । वांग यी ने कहा कि पिछले साल चीन-वियतनाम संबंध का तेज़ विकास हुआ । दोनों देशों के सर्वोच्च नेताओं ने एक साथ रणनीतिक महत्व संपन्न चीन-वियतनाम साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण की घोषणा की ,जिसने द्विपक्षीय संबंधों में नये युग का विषय शामिल किया ।इस साल चीन-वियतनाम साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण की शुरुआत अच्छी चली ।दोनों पक्षों को आम लक्ष्यों पर फोकस रखकर हाथ से हाथ मिलाकर विभिन्न क्षेत्रों का सहयोग बढ़ाना चाहिए ।

बुई थान सन ने बताया कि वियतनाम-चीन संबंध व्यापक व गहरे रूप से विकसित हो रहा है । वियतनाम चीन के साथ घनिष्ठ समन्वय बनाए रखकर उच्च स्तरीय आवाजाही का नियोजन करेगा ,पार्टियों का आदान प्रदान मज़बूत करेगा ,पारस्परिक संपर्क बढ़ाने ,आर्थिक व व्यापारिक निवेश संवर्धित करेगा ,क्षेत्रीय सहयोग गहराएगा ,वियतनाम-चीन मित्रता का सक्रिय प्रचार करेगा और चीन-वियतनाम साझा भविष्य वाले समुदाय का अच्छा निर्माण करेगा ।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) 

Exit mobile version