Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Malaysia के पूर्व प्रधानमंत्री Muhyiddin Yassin काे भ्रष्टाचार मामले में मिली जमानत

कुआलालंपुरः मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासिन को भ्रष्टाचार और धन शोधन के आरोप में शुक्रवार को जमानत मिल गई। भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी ने मुहिद्दीन को भ्रष्टाचार के आरोपों में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया था। अपनी पार्टी के लिए 23.25 करोड़ रिंगिट (5.14 करोड़ डॉलर) की रिश्वत प्राप्त करने के लिए अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल करने के चार आरोपों और 19.5 करोड़ रिंगिट (4.3 करोड़ डॉलर) से जुड़े धन शोधन के दो आरोपों में मुहिद्दीन ने खुद को निदरेष बताया। मामले में उन्हें जमानत मिल गई है।

मार्च 2020 से अगस्त 2021 तक मलेशिया की कमान संभालने वाले मुहिद्दीन अहम पद से हटने के बाद मुकदमे का सामना करने वाले देश के दूसरे पूर्व प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले, पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जक पर 2018 के आम चुनाव में हार के बाद भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए गए थे। अंतिम अपील खारिज होने के बाद पिछले साल अगस्त में उन्हें जेल भेज दिया गया था। उन्हें 12 साल की जेल की सजा हुई है।

भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी ने कहा कि मुहिद्दीन पर अपने कार्यकाल के दौरान सरकारी परियोजनाओं में हुए कथित कदाचार और धन शोधन के आरोप लगाए गए हैं। मुहिद्दीन (75) से बृहस्पतिवार को भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी के कार्यालय में पूछताछ की गई थी। इससे पहले उनसे परियोजनाओं को मंजूरी के संबंध में फरवरी में पूछताछ की गई थी। इन परियोजनाओं में कोविड-19 आíथक मदद कार्यक्रम भी शामिल है।

नवंबर के आम चुनाव के बाद सत्ता संभालने वाले प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने पिछली सरकार पर नियमों का पालन नहीं करने का आरोप लगाते हुए उसके कार्यकाल में अनुमोदित सरकारी परियोजनाओं की समीक्षा का आदेश दिया था। प्रधानमंत्री इब्राहिम ने उन आरोपों को खारिज किया है, जिसमें मुहिद्दीन के खिलाफ कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया गया था। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी द्वारा स्वतंत्र रूप से जांच की जा रही है।

Exit mobile version