पाकिस्तान के पूर्व कोच Mickey Arthur को T20 टीम के निदेशक और सलाहकार के रूप में किया नियुक्त

कराची: पाकिस्तान के पूर्व कोच मिकी आर्थर को अगले महीने शारजाह में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 श्रृंखला से पहले राष्ट्रीय टीम का निदेशक और सलाहकार नियुक्त किया गया है । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजम सेठी ने कहा कि अगले कुछ दिन में आर्थर के साथ करार पर हस्ताक्षर किये जायेंगे और.

कराची: पाकिस्तान के पूर्व कोच मिकी आर्थर को अगले महीने शारजाह में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 श्रृंखला से पहले राष्ट्रीय टीम का निदेशक और सलाहकार नियुक्त किया गया है । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजम सेठी ने कहा कि अगले कुछ दिन में आर्थर के साथ करार पर हस्ताक्षर किये जायेंगे और नये टीम प्रबंधन की भी घोषणा होगी । आर्थर 2016 से 2019 के बीच पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच थे । वह डर्बीशर टीम के साथ भी काम करते रहेंगे और वहां से फारिग होने पर पाकिस्तान टीम के साथ यात्र करेंगे । सेठी ने कहा ,‘‘ मुख्य चयनकर्ता हारून रशीद सहयोगी स्टाफ के नाम तय करने के लिये आर्थर के संपर्क में हैं । उनसे सुझाव मिलने पर इसकी घोषणा की जायेगी ।’

- विज्ञापन -

Latest News