Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पूर्व अमेरिकी प्रथम महिला Rosalynn Carter का 96 साल की उम्र में हुआ निधन

वाशिंगटनः अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला रोज़ालिन कार्टर का 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्होंने जॉर्जिया के प्लेन्स स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। वे मानसिक स्वास्थ्य, देखभाल और महिलाओं के अधिकारों को लेकर खासी सक्रिय रही हैं। द कार्टर सेंटर द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, रविवार को दोपहर 2.10 बजे उनका निधन हो गया, परिवार उनके साथ था।

अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति और 2002 के नोबेल शांति पुरस्कार प्राप्तकर्ता जिमी कार्टर और रोज़ालिन कार्टर, दोनों ने जुलाई में अपनी शादी की 77वीं सालगिरह मनाई थी। जिमी कार्टर ने बयान में कहा, कि ’मैंने जो कुछ भी हासिल किया उसमें रोज़ालिन कार्टर मेरी बराबर की भागीदार थी। जब जब मुझे जरूरत थी तब-तब उन्होंने मुझे रास्ता दिखाया और मेरा हैसला बढ़ाया।’

’जब तक रोज़ालिन कार्टर इस दुनिया में रहीं मुझे यह पता था कि कोई है जो मुझे प्यार करता है और हमेशा मेरे साथ खड़ा है।’ उनके परिवार में उनके बच्चे जैक, चिप, जेफ और एमी और 11 पोते और 14 परपोते हैं। 2015 में एक पोते की मौत हो गई थी। चिप कार्टर ने कहा, कि ‘एक प्यारी मां और असाधारण प्रथम महिला होने के अलावा, मेरी मां अपने आप में एक महान मानवतावादी थीं।‘ ’उनकी सेवा और करुणा का जीवन सभी अमेरिकियों के लिए एक उदाहरण था। न केवल हमारे परिवार को बल्कि उन कई लोगों को भी उनकी बहुत याद आएगी जिनके पास आज बेहतर मानसिक स्वास्थ्य देखभाल और संसाधनों तक पहुंच है।’

Exit mobile version