Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इजरायल में बंधकों और लापता-परिवारों के मंच ने प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री से मिलने की मांग की

तेल अवीव: इजरायली सेना के गाजा में जमीनी हमले शुरू करने के बीच बंधकों तथा लापता लोगों के परिवारों के मंच ने शनिवार को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री योव गैलेंट से मिलने की मांग की।फोरम ने एक बयान में कहा, ‘परिवारों ने बड़ी चिंता में एक रात बिताई। यह रात सभी रातों में से सबसे भयानक थी। (गाजा) पट्टी में प्रमुख आईडीएफ आपरेशन की पृष्ठभूमि में यह एक लंबी और नींद उड़ाने वाली रात थी। वहां रखे गए बंधकों के भाग्य के बारे में पूरी तरह अनिश्चितता है जिन पर भारी बमबारी भी हुई थी।’

इसमें कहा गया है, ‘चिंता, हताशा और विशेष रूप से भारी गुस्सा है कि युद्ध मंत्रिमंडल में से किसी ने भी बंधकों के परिवारों से मिलकर यह समझाने की जहमत नहीं उठाई कि क्या जमीनी कार्रवाई से गाजा में 229 बंधकों की की जान को खतरा हो सकता है।‘बयान में यह भी कहा गया कि इजÞरायली परिवार अपने प्रियजनों के भाग्य को लेकर चिंतित है और इजÞरायली युद्ध कैबिनेट से स्पष्टीकरण की प्रतीक्षा कर रहे थे।

मंच के सदस्यों ने रक्षा मंत्री गैलेंट और युद्ध कैबिनेट के सदस्यों से तुरंत उनसे मिलने का भी आ’’न किया।यह मंच फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास की हिरासत से अपने प्रियजनों और करीबी लोगों की रिहाई के लिए समर्थन बढ़ाने के लिए विश्व नेताओं से मुलाकात कर रहा है।

Exit mobile version