Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

“प्लास्टिक को बांस से बदलें” शीर्षक मंच आयोजित

“प्लास्टिक को बांस से बदलें और हरित उपभोग बढ़ाएं” शीर्षक मंच 12 अप्रैल को दक्षिण चीन के हाईनान प्रांत के हाईखो शहर में आयोजित हुआ, जो तीसरे चीन अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता सामान मेले से संबंधित कार्यक्रम है। इस मंच का उद्देश्य प्लास्टिक प्रदूषण कम कर संयुक्त राष्ट्र संघ के सतत विकास एजेंडा 2030 के कार्यान्वयन को तेज करना है।

मंच में उपस्थित लोगों ने कहा कि हरित उपभोग को बढ़ावा देना उपभोग के क्षेत्र में एक गहरा परिवर्तन है। प्लास्टिक को बांस से बदलना पारंपरिक प्लास्टिक उत्पादों का उपयोग कम करने के लिए लाभदायक होगा। इससे बांस व्यवसाय का विकास और हरित उत्पाद की आपूर्ति बढ़ाई जाएगी।

हाल के वर्षों में चीन ने प्लास्टिक प्रदूषण पर नियंत्रण मजबूत किया और नई ऊर्जा वाहन व ग्रीन स्मार्ट घरेलू उपकरण की खपत को बढ़ावा दिया। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के जिम्मेदार व्यक्ति ने मंच में कहा कि हरित और कम कार्बन वाली खपत बढ़ाने के लिए चीन वाणिज्य क्षेत्र में प्लास्टिक प्रदूषण पर नियंत्रण मजबूत करेगा, ताकि उच्च गुणवत्ता वाले विकास में ज्यादा योगदान दिया जा सके।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version