Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

2025 स्प्रिंग फेस्टिवल गाला के चार शाखा आयोजन स्थल जारी

Four Branch Venues

Four Branch Venues : चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने 24 दिसंबर को वर्ष 2025 के स्प्रिंग फेस्टिवल गाला के चार शाखा आयोजन स्थल जारी किए। मुख्य आयोजन स्थल पेइचिंग के साथ छोंगछिंग शहर, हूपेई प्रांत का वूहान शहर, शीत्सांग (तिब्बत) स्वायत्त प्रदेश का ल्हासा शहर और च्यांगसू प्रांत का वूशी शहर अपनी विशेषता से एक साथ स्प्रिंग फेस्टिवल गाला का आयोजन करेंगे।

इस मौके पर सीएमजी के साहित्यिक कार्यक्रम केंद्र के प्रमुख चांग क्वोफेई ने कहा कि वसंत महोत्सव के यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में शामिल होने के बाद आयोजित होने वाला पहला स्प्रिंग फेस्टीवल गाला वैश्विक दर्शकों को अभूतपूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम दिखाएगा। चार शाखा आयोजन स्थल स्प्रिंग फेस्टिवल गाला में अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विशेषता का प्रदर्शन करेंगे।

विमोचन समारोह में छोंगछिंग, वूहान, ल्हासा और वूशी के प्रचार विभाग के प्रमुखों ने भी भाषण दिए और शहरों की श्रेष्ठता से स्प्रिंग फेस्टिवल गाला में चमक जोड़ने की आशा जताई।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version