रूस के शेबेकिनो शहर में यूक्रेन की गोलाबारी में चार लोगों की मौत, सात अन्य घायल

रूस के बेलगोरोड क्षेत्र के शेबेकिनो शहर में यूक्रेन की गोलाबारी में चार लोगों की मौत हो गई

मॉस्को: रूस के बेलगोरोड क्षेत्र के शेबेकिनो शहर में यूक्रेन की गोलाबारी में चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। बेलगोरोड के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने कहा कि गोलाबारी के कारण एक पांच मंजिला आवासीय इमारत का प्रवेश द्वार ढह गया और करीब 20 अपार्टमेंट क्षतिग्रस्त हो गए।

- विज्ञापन -

Latest News